पृष्ठ तनाव क्या है परिभाषा, सूत्र, ससंजक बल, आसंजक बल | surface tension in hindi.

आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पृष्ठ तनाव क्या होता है उसकी परिभाषा और उसने उपयोग होने वाले सूत्र साथ में ससंजक बल एवं आसंजक बल क्या होते हैं उनकी परिभाषा भी जानेंगे.

surface tension in hindi, पृष्ठ तनाव क्या है, पृष्ठ तनाव की परिभाषा, ससंजक बल किसे कहते हैं, आसंजक बल किसे कहते हैं, पृष्ठ तनाव मात्रक, सूत्र


यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक है इस पर सभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसीलिए आपके लिए या पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी. पृष्ठ तनाव क्या है परिभाषा, सूत्र, ससंजक बल, आसंजक बल | surface tension in hindi.

पृष्ठ तनाव क्या है परिभाषा, सूत्र, ससंजक बल, आसंजक बल | surface tension in hindi.

पृष्ठ तनाव क्या होता है परिभाषा.

द्रव के स्वतंत्र पृष्ठ में कम से कम क्षेत्रफल प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, जिसके कारण उसका पृष्ठ सदैव तनाव की स्थिति में रहती है। इसे ही पृष्ठ तनाव कहते हैं। 

किसी द्रव का पृष्ठ तनाव वह बल है, जो द्रव के पृष्ठ पर खींची गई काल्पनिक रेखा की इकाई लंबाई पर रेखा के लंबवत कार्य करता है। यदि रेखा की लंबाई (l) पर (f) बल कार्य करता है तो--

पृष्ठ तनाव, T = F/l

  • पृष्ठ तनाव का SI मात्रक न्यूटन/मीटर होता है। 
  • द्रव के पृष्ठ के क्षेत्रफल में एकांक वृद्धि करने के लिए किया गया कार्य द्रव के पृष्ठ तनाव के बराबर होता है इसके अनुसार पृष्ठ तनाव का मात्रक जूल /मीटर² स्क्वायर होगा। 
  • द्रव का ताप बढ़ाने पर पृष्ठ तनाव कम हो जाता है और क्रांतिक ताप पर यह शून्य हो जाता है। 

ससंजक बल:

एक ही पदार्थ के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को ससंजक बल कहते हैं। 

फूलों में ससंजक बल का मान अधिक होता है, फलस्वरूप उनके आकार निश्चित होते हैं।  गैसों में ससंजक बल का मान नगण्य होता है। 

आसंजक बल:

दो भिन्न पदार्थों के अणुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को आसंजक बल कहते हैं। 
आसंजक बल के कारण ही एक वस्तु दूसरी वस्तु से चिपकती है। 

पृष्ठ तनाव क्या है परिभाषा, सूत्र, ससंजक बल, आसंजक बल| surface tension in hindi.

आपको हमारी यह पोस्ट पृष्ठ तनाव क्या है परिभाषा, सूत्र, कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.